बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी बीच फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। साथ ही फिल्म का पहला टीजर भी मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। ‘पठान’ के इस टीजर वीडियो में अभिनेता शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की झलक दिखाई दे रही है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ साल 2023 के रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होने वाली है।
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘पठान’ का ये टीजर वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘मुझे पता है कि हमें देर हो गई है, लेकिन तारीख याद रखें, पठान का अब टाइम शुरू हो गया है। 25 जनवरी 2023 को थिएटर में आ रही है ‘पठान’। हिंदी, तमिल और तेलुगू में दर्शक इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे। यशराज फिल्म्स के 50 सालों के सफर को ‘पठान’ के साथ बिग स्क्रीन पर सेलिब्रेट कर रहे हैं’। इस टीजर को देख शाहरुख खान के फैन्स काफी उत्साहित लग रहे हैं और जमकर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म के टीजर वीडियो की शुरुआत अभिनेता जॉन अब्राहम से होती है। वीडियो में वो कहते हैं ‘हमारे देश में हम नाम रखते हैं हमारे धर्म और जाति से, लेकिन उसके पास ऐसा कुछ नहीं था’। आगे दीपिका पादुकोण इस टीजर वीडियो कहती हैं ‘यहां तक की उसके पास नाम रखने वाला भी नहीं था, उसके पास अगर कुछ था तो ये देश इंडिया’।