भूकंप के झटके से कांप उठा फैजाबाद, रिक्टर पैमाने पर 4.4 रही तीव्रता
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एक बार फिर से धरती डोली है. अफगानिस्तान के फैयजाबाद में आज सुबह-सुबह भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है. फिलहाल, इस भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, मगर बताया जा रहा है कि भूकंप का यह झटका इतना जोरदार था कि लोगों को अच्छे से महसूस हुआ और वे घरों से बाहर भागते दिखे. लोगों ने घरों की चीजों को भूकंप से हिलते देखा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भूकंप का यह केंद्र अफगानिस्तान के फैयजाबाद से 196 किलोमीटर दूर था और सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर लोगों ने इसके झटके को महसूस किया. भूकंप आते ही लोग सहम उठे. वे अपने घरों से बाहर सड़क पर भागते दिखे. हालांकि, अब तक इस भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले इंडोनेशिया में पिछले सप्ताह भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7 से अधिक मापी गई थी.
दरअसल, इंडोनेशिया के रिजॉर्ट द्वीप बाली और देश के अन्य हिस्सों में बीते मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई, लेकिन किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं थी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र लोम्बोक द्वीप के तट के पास एक छोटे-से द्वीप गिली एयर से 181 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बाली सागर में जमीन से 513.5 किलोमीटर की गहराई में था.
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कई और झटके महसूस किए जा सकते हैं. एजेंसी ने भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.4 बताई. भूकंप के कुछ मिनट बाद ही बाली सागर में 5.4 और 5.6 तीव्रता के झटके महसूस होने से अफरा-तफरी मच गई. कई निवासी और पर्यटक अपने घरों तथा होटलों से बाहर निकल आए. उन्हें संदेश मिला कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई.