ग्रेनोवेस्ट में प्राधिकरण का ऑफिस खुलने पर नेफोमा टीम ने खुशी जाहिर करते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों को गिनाई समस्याएं
ग्रेनोवेस्ट में प्राधिकरण का ऑफिस खुलने पर नेफोमा टीम ने खुशी जाहिर करते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों को गिनाई समस्याएं ।
लंबे इंतजार के बाद गेटर नोएडा वेस्ट में आज प्राधिकरण का ऑफिस खुला, नेफोमा टीम ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है पहले 20 किलोमीटर ग्रेटर नोएडा जाना पड़ता था और पूरा दिन भी बर्बाद हो जाता था अब ग्रेनोवेस्ट में ऑफिस खुलने से सबको राहत मिलेगी ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन 4 में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस का पहला दिन था नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में नेफोमा सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर आर० ए० गौतम, कपिल सिंह, राजेश कुमार आदि अधिकारियों के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर लंबी चर्चा की जिसमें क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं जैसे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी सेक्टरों में आवारा पशुओं की भरमार है जिससे आए दिन एक्सीडेंट का क्षेत्र की जनता को सामना करना पड़ता है ।
नेफोमा जनरल सेक्रेटरी हरदम सिहं ने कहा अवैध बाजार सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर बाजार माफियाओं की शह पर लगाए जा रह रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है आए दिन जाम का सामना कर करना पड़ता है जब-जब साप्ताहिक बाजार लगते हैं इसके साथ ही प्रमुख सड़कों पर गौरसिटी 2 वेदांतम, एग्जॉटिका पालम ओलंपिया, महागुन माई वुड, गेलेक्सी, गौर सिटी मॉल के सामने, एक मूर्ति के पास, सुपरटेक इकोविलेज 2, पांचशील ग्रीन 1 के आगे अवैध अतिक्रमण कर सड़क पर रेडी लगाई जाती है जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है
नेफोमा सदस्य संजीव कुमार ने बताया गौर सिटी 14th एवेन्यू के सामने सड़क पर लग रही दुकानों की वजह से प्रतिदिन जाम लगता है अपनी ही सोसाइटी में जाने के लिए हमें 20 मिनट इंतजार करना पड़ता है
मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, सदस्य किशोर सिंह, एम०के० माथुर, संजीव कुमार, आलम, बी० एम० भट्ट आदि सदस्यों ने भाग लिया ।