अपराध

आबकारी टीम ने ट्रक में 5200 लीटर एल्कोहल से भरे 26 ड्रम किए बरामद, चालक गिरफ्तार

अलीगढ़। अवंतीबाई चौराहा के निकट आबकारी टीम ने एक ट्रक से करीब 5200 लीटर एल्कोहल (आइसोप्रोपिल एल्कोहल) से भरे 26 ड्रम बरामद किए हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह एल्कोहल तालानगरी से बुलंदशहर की ओर ले जाया जा रहा था। जिस कंपनी के नाम पर इसे ले जाया जा रहा था, उसे तीन साल पहले जहरीली शराब से 121 लोगों की मौत होने के बाद सील कर दिया गया था।

आबकारी विभाग की एक टीम अवैध शराब की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए अवंतीबाई चौराहा के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी। टीम ने शक होने पर एक ट्रक को रोका तो उसमें 26 ड्रम रखे थे। वाहन चालक ने अपना नाम शदमन पुत्र जफर अली निवासी 134 मिश्रीपुर टब्बरगंज शाहजहांपुर बताया। ड्रम के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आबकारी निरीक्षक वरुण नायक ने कागजात मांगे तो उसने माल के संबंध में हापुड़ की एक कंपनी द्वारा जारी टैक्स इनवॉइस दिखाई, उस पर ड्रमों से भरे पदार्थ का नाम आईपीए (आइसोप्रोपिल एल्कोहल) लिखा था। रिसीवर का नाम वरदार इंक सॉलवेंट प्रा. लि. सेक्टर एक रामघाट रोड इंडस्ट्रीयल एरिया तालानगरी लिखा पाया गया। लेकिन ट्रक अलीगढ़ से बुलंदशहर की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि टैक्स इनवॉइस में उल्लेखित कंपनी का साल 2021 में अलीगढ में हुए विषाक्त शराब कांड में संल्पित होने के कारण लाइसेंस (एफएल 41) आबकारी विभाग ने निरस्त कर दिया था। उस समय जहरीली शराब से 121 लोगों की मौत हुई थी। कंपनी का परिसर वर्तमान में सील है। इसके बाद आबकारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह को मौके पर बुलाया गया। ड्रमों से एल्कोहल की गंध आ रही थी। मौके पर ही रैंडम आधार पर ड्रमों से तरल पदार्थ निकाल कर तनकी की गई तो उसकी तीव्रता 98.5 प्रतिशत वीवी थी। अवैध शराब निर्माण में इसका इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।

जिला आबकारी अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि एल्कोहल बनाने का इस्तेमाल इंक बनाने में भी किया जाता है। 20 दिसंबर को जो एल्कोहल पकड़ी गई, उसे पुलिस को सौंप दिया गया है, रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इस मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights