बिजनौर में आबकारी व पुलिस टीम ने की छापामार कार्रवाई, कच्ची शराब बरामद
जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी टीम ने शनिवार को थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी की। संयुक्त टीम की छापेमारी में करीब 400 किलोग्राम लहन बरामद कर उसे नष्ट किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी गिरीशचन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को थाना अफजलगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कालागढ़,रामगंगा खादर और भिक्कावाला में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। यहां से एक अभियोग के सापेक्ष काफी अवैध शराब बरामद हुई और 400 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट की गई। आबकारी निरीक्षक धामपुर उपेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक चांदपुर अभय सिंह,आबकारी निरीक्षक नजीबाबाद मोनिका यादव,आबकारी निरीक्षक नगीना सबिता चौधरी भी शामिल रहीं। उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है।