EPFO का 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को खास मैसेज, पासबुक और ब्याज अपडेट पर दी जानकारी
अगर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। पासबुक के जरिए यह पता लगा सकेंगे कि आपका ब्याज पीएफ खाते में जमा हुआ है या नहीं। पासबुक EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। आप EPFO की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए पासबुक को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और पासवर्ड की जरूरत होगी।
इसके साथ ही EPFO ने यह भी स्पष्ट किया है कि मेंबर पासबुक में ब्याज अपडेट करने में देरी से ईपीएफ मेंबर्स को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। EPFO ने कहा-मेंबर पासबुक को ब्याज सहित अपडेट करना एक प्रक्रिया है। जिस तारीख को सदस्य की पासबुक में ब्याज दर्ज किया जाता है, उसका कोई वास्तविक वित्तीय असर नहीं होता है।
इसके अलावा, यदि कोई सदस्य अपनी पासबुक में ब्याज अपडेट होने से पहले अपना ईपीएफ बकाया निकाल लेता है, तो उस स्थिति में भी, उसके दावा निपटान के समय, देय ब्याज की गणना की जाती है और सिस्टम द्वारा स्वचालित रूप से देय होने की तारीख से भुगतान किया जाता है। इसलिए, इस मामले में भी, किसी सदस्य को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होता है।
ईपीएफ सदस्य की पासबुक को ब्याज सहित अद्यतन करने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न और इसका उत्तर…#AmritMahotsav #ईपीएफ #EPFOwithyou #epf @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/3hsL7xmDBF
— EPFO (@socialepfo) May 31, 2023
ईपीएफ की ब्याज दर: बता दें कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 23 के लिए कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी है। इससे ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक अंशधारकों को लाभ होगा।