अंतर्राष्ट्रीय
लगातार बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन में 30 दिनों के लिए लागू होगा आपातकाल
Russia Ukraine conflict: यूक्रेन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि यूक्रेन डोनेट्स्क और लुहान्स्क क्षेत्रों के अलावा सभी यूक्रेनी क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति लागू करेगा. यूक्रेन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि आपातकाल की स्थिति 30 दिनों तक चलेगी और इसे अगले 30 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
बता दें रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश की मान्यता दे दी, तो वहीं बुधवार को अमेरिका और कई दूसरे देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए. इस बीच अब बुधवार को यूक्रेन सरकार ने अपने नागरिकों से तुरंत रूस छोड़ने का आग्रह किया है. इस खबर ने तनाव को और बढ़ा दिया है. इस अपील के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं.