अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

हाथियों ने खेत से घर को जा रहे ग्रामीणों पर क‍िया हमला, एक की मौत; दो की हालत गंभीर

पीलीभीत। पीलीभीत नेपाल से आकर भारतीय क्षेत्र में घूम रहे हाथी अचानक हमलावर हो गए। खेतों को रौंदने के बाद बाजार से घर की तरफ जा रहे तीन ग्रामीणों पर हमलावर हो गए। इसमें एक ग्रामीण को रौंदकर मार डाला और दो अन्य साथियों को घायल कर दिया। दोनों ग्रामीणों की सूचना पर सैकड़ों लोग पहुंचे। हंगामे से वन कर्मी मौके पर जाने की कई घंटे तक हिम्मत नहीं जुटा सके।

भारत और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा खुली होने और दोनों देशों के जंगल मिले होने से अक्सर नेपाल के जंगली जानवर भारतीय क्षेत्र में आकर उत्पात मचाते रहते हैं। पिछले कई दिनों से नेपाल के हाथी इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। मंगलवार की देर शाम कलीनगर तहसील क्षेत्र के थाना माधोटांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनी गुलरिया के गांव मूसेपुर निवासी रमेश पुत्र बालचंद (45 वर्ष) अपने दो अन्य साथी सुरेंद्र पुत्र मोहनलाल और बाबूराम पुत्र झब्बूलाल के साथ चूका बाजार में खरीदारी कर गांव लौट रहे थे। तभी फैजुल्लागंज गांव के खेल मैदान के पास से तीन हाथी हमलावर हो गए। हाथियों ने इन ग्रामीणों को सूंड़ और पैरों से रौंदना शुरू कर दिया। हाथी ने रमेश को इस कदर रौंदा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल सुरेंद्र और बाबूराम किसी तरह बचकर गांव पहुंचे और सबको जानकारी दी। तब सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताकर कार्रवाई की मांग की। गांव के प्रधान दलबीर सिंह ने नेपाल के हाथियों से ग्रामीण के मौत होने और दो के घायल होने की सूचना अधिकारियों को दी। एंबुलेंस से दोनों घायलों को पूरनपुर अस्पताल भिजवाया गया। बराही रेंज के क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई है। उनकी टीम मौके पर पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights