बुजुर्ग ने किशोरी को बहाने से अपने कमरे में बुलाकर किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी जिले के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में किशोरी का यौन शोषण होने का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले बुजुर्ग (62) ने किशोरी को बहाने से अपने कमरे में बुलाकर उसका यौन शोषण (दुष्कर्म) किया। मेडिकल जांच के दौरान अस्पताल में पता लगा कि किशोरी दो महीने की गर्भवती है। सरोजनी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी बुजुर्ग पिलांजी गांव निवासी राधेश्याम पुत्र सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल से सरोजिनी नगर पुलिस थाने को 6 फरवरी को एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि पिलंजी गांव में रहने वाली किशोरी गर्भवती है। सरोजनी नगर थाने में तैनात महिला एसआई सजाना ने अस्पताल पहुंचकर लड़की के बयान दर्ज किए, जिसमें बताया कि वह 1 वर्ष से एक लड़के के साथ सहमति से संबंध में थी। जांच अधिकारी एसआई सजाना के पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां और भाई के साथ पिलांजी गांव, सरोजिनी नगर में रहती है। उसका भाई गार्ड की नौकरी करता है। उसकी मां उसे मेडिकल चेकअप के लिए सफदरजंग अस्पताल ले गई, जहां उसे दो महीने की गर्भवती पाया गया।
पीड़ित किशोरी ने शुरू में बताया कि चार महीने पहले, उसके पड़ोसी राधेश्याम ने उसे दुकान से कुछ न कुछ लाने के लिए बहला-फुसलाकर अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसे धमकाया भी। इससे पहले उसने आरोपी के डर से डॉक्टरों को झूठे बयान दिए थे। सरोजिनी नगर थाने में बीएनएस और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सरोजनी नगर पुलिस ने आरोपी को एफआईआर दर्ज होने के समय से 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।