आठ साल के बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर चप्पलों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार
नर्सरी के पौधों से कुछ फूल तोड़ने पर की बेरहमी से पिटाई
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्सरी मालिक ने आठ साल के मासूम बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर चप्पलों से पीटा। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने नर्सरी के पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे। बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी नर्सरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान किया गया है।
कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी पिंटू शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका आठ साल का बेटा मंगलवार सुबह 11 बजे लापता हो गया था। वह उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे को उमरसिया गांव में पुष्पांजलि नर्सरी के मालिक रोहित टंडन व उसके बेटे ने बंधक बना रखा है। जब वह पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा लकड़ी की बल्ली से रस्सी के सहारे बंधा है। आसपास के लोग जुट गए, तब आरोपी ने बच्चे को मुक्त किया।
रोहित व उसके बेटे ने बच्चे की चप्पलों से पिटाई की। एक शख्स वीडियो बनाने लगा तो आरोपी उस पर भड़क गया। कहता है कि इसका (बच्चे) कत्ल कर दूंगा। यह उसकी नर्सरी से फूल तोड़ता है। वहीं, रस्सी से बंधे बच्चे ने उक्त शख्स से बचाने की गुहार लगाई। कहा कि अंकल जी, प्लीज बचा लो। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित बच्चे के पिता पिंटू की ओर से नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित का चालान किया गया है।