देहरादून। चकराता तहसील के ग्राम पंचायत कोथी गांव में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की तबीयत बिगड़ने की सूचना है। परिवार के सभी बीमार सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में भर्ती किया गया। जहां उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मानसून की शुरुआत होते ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जंगली मशरूम भी होने लगते हैं। स्थानीय लोग जंगली मशरूम को साग सब्जी के रूप में प्रयोग करते हैं। कई बार जंगली मशरूम खाने से लोगों की जान पर बन आती है। जिले के चकराता तहसील के कोथी गांव में भी इसी तरह का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार, जंगल से मशरूम लेकर एक परिवार ने शाम को सब्जी बनाई। जैसे ही उन्होंने मशरूम की सब्जी खाई सभी की हालत खराब होने लगी। परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी,दस्त की शिकायत होने लगी। सभी की हालत खराब होते देख देर रात ग्रामीणों ने सभी आठ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया। सीएचसी सहिया में मरीजों को उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है।