कन्नौज में जीटी रोड पर दो मिनी ट्रक की भिड़ंत के बाद टकराई कार, दूल्हा-दुल्हन सहित आठ घायल
कन्नौज। जीटी रोड पर घिलोई गांव के पास दो डीसीएम की आपस में भिड़ंत हो गई। इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईको कार भी उनमें जा टकराई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत आठ लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार की तड़के करीब 4:30 बजे जीटी घिलोई पास तेज धमाके के साथ दो डीसीएम की आमने-सामने भिड़ गईं। पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईको कार भी अचानक हुई इस टक्कर की चपेट में गयी और वह भी उनमें जाकर टकरा गई। हादसे में फिरोजाबाद से देवरिया जा रही ईको कार में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुन गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया।