छात्र आंदोलन की आग में सुलगा पूरब का आक्सफोर्ड, सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग का आरोप
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को भारी बवाल हुआ, जिसमें छात्रों और विश्वविद्यालय के गार्डों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. छात्रों ने गार्डों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर हमले के बाद छात्र उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी. छात्रों ने कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की है. वहीं झड़प की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कुलहरि पुलिस बल के साथ कैंपस पहुंचे और उग्र छात्रों को शांत कराने की कोशिश की.
स्थिति अब नियंत्रण में हैः एडीजी
वहीं घटना को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. सीपी प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है. गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी की कैंटीन के पास आगजनी की. यूनिवर्सिटी में डीएम और पुलिस के तमाम आलाअधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया. छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ के साथ ही कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.
छात्रों ने वाहनों में लगाई आग
सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी. हालांकि दमकल कर्मियों ने इन वाहनों में लगी आग को बुझा दिया. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि यहां विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच झड़प हो गई है जिसके बाद यहां पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया है.
फीस वृद्धि को लेकर भी किया हंगामा
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई थी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र सत्यम कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर विचार करने के बजाय छात्रों के आंदोलन का दमन करने पर अमादा है.