राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के कटरा में भूकंप (Earthquake) आया. हालांकि, भूकंप ज्यादा तीव्रता का नहीं था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने इसकी जानकारी दी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह लगभग 3.02 बजे आया. भूकंप जम्मू और कश्मीर के कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था. इसकी तीव्रता 3.5 थी. बता दें बुधवार सुबह 5.45 बजे भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.  इसकी तीव्रता भी काफी कम थी. रिक्टर स्केल के मुताबिक, यह 3.2 थी.अभी तक अच्छी बात ये रही कि इन भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है.

वहीं इससे पहले 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सुबह भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता इन दो मुकाबले के काफी ज्यादा थी. रिक्टर स्केल  पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी. बता दें केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात भी की थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 रही और सुबह लगभग 9.45 बजे के आसपास ये झटके महसूस किए गए थे.

सबुह 3.02 बजे आया भूकंप

डर से कांपे लोग, निकले घर से बाहर

5 फरवरी को आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताज़ाकिस्तान बॉर्डर के पास था जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में काफी तेज़ झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब और नोर्थ इंडिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके इतने तेज थे कि जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और पंजाब में कई जगहों पर लोग डर के घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए थे.झटके जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ के साथ ही कश्मीर घाटी में महसूस किए गए थे.

बीते एक साल में देश में आए 965 छोटे बड़े भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों पर डाले तो देश में एक जनवरी 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच कुल 965 छोटे बड़े भूकंप दर्ज किए गए. सुकून देने वाली बात यह रही है कि इन सभी भूंकंपों की तीव्रता कम थी जिसकी वजह से कोई बड़ी तबाही नहीं हुई.

हाल ही में उत्तराखंड में भी आया था भूकंप

12 फरवरी की सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में सुबह करीब 5.03 बजे आया था. भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 28 किमी. की गहराई के साथ था. हालांकि, भूकंप के चलते जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं थी. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भी तेज भूकंप आया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights