अपराध

गृह क्लेश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाईयों के कमरों में लगायी आग 

उत्तर प्रदेश। गोरखपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। चिलुआताल थाना इलाके के दहला गांव में बड़े भाई ने शुक्रवार रात 11:30 बजे दो छोटे भाइयों के कमरों में ताला बंद कर थिनर (तारपीन का तेल) डालकर आग लगा दी। दोनों भाई पत्नी और बच्चों के साथ सोए हुए थे। आग लगते ही वे बाहर आने के लिए शोर मचाने लगे, लेकिन बाहर से ताला बंद था। करीब एक घंटे तक आग की लपटों के बीच वे कमरों में जान बचाने के लिए जूझते रहे। इसी बीच फ्रिज का सिलिंडर दगने से कमरे की दीवार फट गई। उसी रास्ते घायलों को बाहर निकाला गया। आग से बृजेश निषाद (32), पत्नी मधु (28), बच्ची रिद्धिमा (03), अरविंद निषाद (30) और उनकी पत्नी माला (25) झुलस गए। परिजन और आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

अरविंद और उनकी पत्नी माला की हालत गंभीर है। दोनों की 10 दिन पहले 4 दिसंबर को शादी हुई थी। झंगहा के नई बाजार की माला पांच दिसंबर को विदा होकर ससुराल पहुंची थीं। माला के बड़े भाई झंगहा के बोहाबार निवासी संतोष साहनी ने शुक्रवार को चिलुआताल में आरोपी बेचन निषाद, उनकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गृह कलह की वजह से यह घटना की गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं।

गृह कलह घटना का कारण
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बड़ा भाई बेचन दोनों भाइयों से मारपीट करता था। वह हरियाणा में रहकर कमाता है। अपना परिवार पीपीगंज में रखा है। वहीं बृजेश और अरविंद भी मुंबई रहकर काम करते हैं। अरविंद की शादी में पूरा परिवार आया था। इसमें बड़े भाई बेचन का न्योता नहीं दिया गया था। तीनों भाई एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहते हैं। खाना पीना अलग-अलग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights