अभियुक्त के कब्जे घटना में चोरी की गई 10 लाख रु० अनुमानित कीमत की ज्वैलरी हुई बरामद
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी, नकबजनी तथा आर्म्स एक्ट के अभियोगों में जा चुका है जेल
अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं आधा दर्जन से अधिक अभियोग
देहरादून। मनीष उनियाल पुत्र हर्षमणि उनियाल निवासी लेन नंबर 1 विष्णुपुरम देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर तहरीर दी कि रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर उनके घर से कीमती आभूषण चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0-79/25 धारा-305।,331(4) भान्यासं0 पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों पर थाना नेहरुकोलोनी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा दून यूनिवर्सिटी रोड से घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उक्त घटना में चोरी किया गया शत प्रतिशत माल बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे तथा जुए का आदी है तथा जुए व सट्टे में काफी पैसा हारने के कारण उस पर काफी लोगों का उधार हो गया था। अभियुक्त 10-02-2025 को ही जेल से छूटकर बाहर आया था तथा जेल से बाहर आते ही अपना उधार चुकाने तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी मकान नंबर 1301, लोहिया नगर ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 34 वर्ष
बरामदगी:-
घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रू0)