ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

“नशा मुक्त भारत अभियान.2”

आज दिनांक 15 नवम्बर 2022 को ग्रेटर नॉएडा स्थित नशा मुक्ति केंद्र, “हग्स लाइफ हॉलिस्टिक” की ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की टीम परी चौक, समीप नॉलिज पार्क 1 पहुँची जहाँ, सन्स्था अध्य्क्ष लवलिट पीर ने वहाँ मौजूद युवाओं को बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 को शुरू हुए ऐतिहासिक “नशा मुक्त भारत अभियान” अब 14 नवम्बर 2022 से “नशा मुक्त भारत अभियान.2” हो चुका है, जो कि यह अभियान शुरुआत में भारत के 272 अतिसंवेदनशील जिलों में चलाया जा रहा था, अब कुशल अभियान के बाद 272 जिलों में 100 जिले और शामिल कर दिए गए हैं और अब यह अभियान नए आगाज़ व लोगो के साथ 372 जिलों में अपने मिशन की सार्थकता देगा। अध्यक्ष लवलिट पीर ने अभियान के “जनता जुड़ाव मिशन” में एकत्रित जनता को बताया कि कोई एक दिन में नशेबाज़ नहीं बनता और न ही एक दिन में नशा छोड़ा जा सकता है किन्तु हमें यह समझना चाहिए कि नशा मानसिक बीमारी है और अगर हम शराब के नशे की बात करें तो पहला घूँट ही घातक है, और किसी भी प्रकार का नशा करने की उत्सुकता के वक्त हर व्यक्ति को पहली बार नशा करने से खुद को बचाना है, और जो नशे के आदि हो चुके हैं, उन व्यक्तियों को स्वयम, परिवार, साथी, सँगी नशेबाज़ आदि को सरकार द्वारा चलाये जा रहे, “नशा मुक्त भारत अभियान.2” से लाभान्वित करना चाहिए और “स्वयम शिक्षा” के प्रति खुद को प्रेरित करना चाहिए तथा बिना किसी झिझक के ज्यादा से ज्यादा लोगों में नशा छोड़ने व नशा न करने के प्रति जागरूक करना चाहिए। हग्स लाइफ हॉलिस्टिक के सदस्य विश्वेश कुमार ने बताया कि “नशा मुक्त भारत अभियान.2” के पहले दिन उनकी सन्स्था द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में बढ़ाये जा रहे अभियान को जनता द्वारा सराहा जा रहा है तथा अनेक नशा करने वाले व्यक्ति सन्स्था के अभियान द्वारा नशे पर मिल रही जागरूकता व शिक्षा से लाभान्वित हो रहे हैं, और सन्स्था के हर कदम नशे की रोकथाम के “नशा मुक्त भारत अभियान.2” की सफलता की और अग्रसर रहेंगें। उक्त जनता जुड़ाव में सन्स्था अध्यक्ष लवलिट पीर व सदस्य विश्वेश कुमार के साथ सचिन यादव, उपेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, मनीष, विशाल, शरत, अमित, हरीश कुमार, ज्ञानेंद्र, मुकेश, अनूप, आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights