घरेलू विवाद बना हत्या की वजह, मुरादाबाद में महिला की मौत का खुलासा

पति ने हत्या की बात कबूली, शव घर से बरामद
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के टीपीनगर चौकी अंतर्गत एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। लापता चल रही तबस्सुम नाम की महिला का शव उसके ही घर से बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, तबस्सुम की मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तबस्सुम पिछले एक महीने से लापता थी और परिजन उसे लगातार खोज रहे थे। जांच के दौरान पुलिस को शक तबस्सुम के पति पर हुआ, जो पूछताछ में लगातार टालमटोल कर रहा था।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने 12 अप्रैल को पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया और शव को घर में ही छिपा दिया था।
इसके बाद पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मझोला थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे वास्तविक वजह क्या थी और क्या इसमें किसी अन्य की भूमिका भी थी।