नोएडा में पत्नी को मैसेज भेज ‘अब जीने की इच्छा नहीं है’, डॉक्टर ने की खुदकुशी
नोएडा के सेक्टर-128 स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले डॉक्टर ने पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया था कि अब जीने की इच्छा खत्म हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल में काम करने वाले 36 वर्षीय डॉक्टर आदित्य प्रकाश अस्पताल के हॉस्टल में रहते थे। उन्होंने बुधवार रात को करीब 10 बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डॉक्टर ने जहर खाने से पहले अपनी पत्नी को मोबाइल पर एक संदेश भेजा था। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘अब जीने की इच्छा नहीं है’। उनकी पत्नी ने मामले की सूचना नोएडा में रहने वाले परिचित को दी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक डॉक्टर ने जहर खा लिया था और उनकी मौत हो चुकी थी।
कर्ज में डूबे दुकानदार ने फंदा लगाया
वहीं, सेक्टर-22 में कर्ज में डूबे एक दुकानदार ने कमरे की छत में लगे कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 37 वर्षीय देवकरण सेक्टर-11 में रहते थे। उन्होंने सेक्टर-22 चौड़ा गांव में गोदाम में छत के कुंडे से रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।