जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर ने राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गौतमबुद्धनगर का किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के अनुक्रम में तथा जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में में को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 151 किशोर आपचारी है। जिनमें गौतमबुद्वनगर से 44, गाजियाबाद से 91, बुलन्दशहर से 2, सहारनपुर से 12 व कानपुर से 1 तथा मेरठ से 1 किशोर आपचारी निरुद्ध है। निरीक्षण के दौरान अवनीश सक्सेना जनपद न्यायाधीश गौतमबुधनगर द्वारा किशोरो से उनके मुकदमों के संबंध में वार्ता की गई तथा किशोरों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क कानूनी सहायता, परिजनों से मुलाकात एवं टेलीफोन पर बातचीत, शिक्षा, मनोरंजन के संबंध में वार्ता की गई। अवनीश सक्सेना जनपद न्यायाधीश गौतमबुधनगर द्वारा निरीक्षण के दौरान उपर्युक्त के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज /सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दिव्य कांत सिंह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जूविनाइल जस्टिस बोर्ड, मीनाक्षी कात्यान डीसीपी,अंकित वर्मा एसडीएम, अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी और सुनील पांडेय प्रभारी अधीक्षक उपस्थित रहे।