नॉएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1, 2 और 3 सोसाइटी निवासी पिछले चार साल से रजिस्ट्री न होने की वजह से परेशान हैं। लोगों ने रविवार को रजिस्ट्री की मांग को लेकर किसान चौक पर धरना दिया और सोसाइटी के गेट पर प्रदर्शन किया।
अनुपम मिश्रा, राजकुमार और आसिफ ने बताया कि तीनों सोसाइटी में काफी परिवार रह रहे हैं लेकिन साढ़े चार साल बाद भी उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। प्राधिकरण ने बिल्डरों के साथ वार्ता का दिखावा किया। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ। बिल्डर बकाया देने को तैयार नहीं है और प्राधिकरण बिल्डर पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि जब तक घरों की रजिस्ट्री नहीं होती है, तब तक वे विरोध करेंगे। प्रदर्शन में दिगपाल, मृत्युंजय, वीके सक्सेना, आशीष त्यागी, धीरज दुग्गल, देवेश, विनीत और जीत गौतम शामिल थे। इस मामले में प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ बोलने से इनकार कर दिया।