अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
Delhi News: मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला, अंबेडकर अस्पताल के बाहर कई संगठनों का प्रदर्शन; भारी पुलिस बल तैनात
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेडिकल कॉलेज के एक अस्टिटेंट प्रोफेसर के खिलाफ आज सोमवार को कई सामाजिक संगठन विरोध जताएंगे।
दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर पर दो मेडिकल छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से मौके पर हर गतिविध पर नजर रखी जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्य बवाना सड़क को किया जाम
अंबेडकर अस्पताल के बाहर काफी संख्या में प्रदर्शनकारी महिलाएं असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर अस्पताल के सामने मुख्य बवाना सड़क को जाम कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।