उत्तराखंडराजनीतीराज्य

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से चार दिन उत्तराखंड दौरे पर

आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चार दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड आएंगे। हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रपुर में 16 से 19 दिसंबर तक लोगों से संवाद और जनसभा करेंगे। आगामी चुनाव को लेकर आप नेताओं ने कमर कस ली है।

बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यह उनका पांचवां दौरा है। 16 दिसंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम हल्द्वानी में होगा।

अगले दिन 17 दिसंबर को सुबह भीमताल पहुंचकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन अल्मोड़ा में भी जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम कौसानी में करेंगे। 18 दिसंबर की सुबह प्रेसवार्ता करेंगे।।

कौसानी से गरुड़ और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। 11.30 बजे बागेश्वर में जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करेंगे। अगले दिन 19 दिसंबर को 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों  के साथ संवाद कार्यक्रम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आप प्रवक्ता ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर पार्टी अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है।

काशीपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की मातृशक्ति के लिए ऐतिहासिक घोषणा की है। जिसमें सभी 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रत्येक महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे मातृशक्ति में खुशी की लहर है। मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights