Delhi Crime: दोस्त ने पानी देने से किया इनकार तो नायलॉन की रस्सी और मफलर से दबा दिया गला
बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. जहां दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त रचित की गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने इस हत्या को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसने पीने के लिए पानी देने से इनकार कर दिया था. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को कमरे में ऐसे रखा. जिससे पहली नजर में वारदात खुदकुशी लगे.
बता दें, 11 जनवरी को निहाल विहार से दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी. जिसमें मकान मालिक ने बताया कि उनके एक कमरे में किराएदार रचित की लाश पड़ी है. मौके पर जब पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. शव को देखने के बाद पुलिस को भी यही लगा था कि युवक ने खुदकुशी की है.
दो दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या
जब पुलिस ने पूरे कमरे की जांच की तो देखा कि कमरे की छत काफी ऊंची है और आसपास कोई ऐसी चीज जैसे स्टूल, कुर्सी या मेज भी नहीं दिखी. जिस पर चढ़कर युवक ने फांसी लगाई हो. इस वजह से पुलिस को हत्या का शक हुआ. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कमरे में तीन लोग किराए पर रहते थे. इनमें एक नाबालिग भी था.
पुलिस ने जब सभी के फोन को ट्रैक पर लगाया तो उनमें से एक अभय कांत मिश्रा की मोबाइल लोकेशन उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिखी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम हरदोई पहुंची और वहां से अभय कांत को हिरासत में लिया. साथ नाबालिक लड़के को भी पुलिस ने पकड़ा और दोनों को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आई.
रस्सी और मफलर से गला घोंटकर की हत्या
इस बीच 16 जनवरी को दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिली. जिसमें डॉक्टर ने लिखा था कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या के तहत केस दर्ज किया. पूछताछ में आरोपी अभय ने पुलिस को बताया की उसने पीने के लिए पानी मांगा. लेकिन रचिन ने देने से इनकार कर दिया. तो उसे और नाबालिग को गुस्सा आ गया. फिर दोनों ने नायलॉन की रस्सी और मफलर से उसका गला दबा दिया. फिर लाश को ठिकाने लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने रस्सी और मफलर आरोपियों के पास से बरामद कर लिया.