अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
Delhi Crime: हौज खास में ATM तोड़ने वाले बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, लोगों ने भागकर बचाई जान
दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण जिला के हौज खास में एटीएम मशीन तोड़ने वाले बदमाशों को लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
ये बदमाश एटीएम से कार्ड रीडर डिवाइस निकालकर लोगों को ठगने का काम करते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने के बाद नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से पिस्टल, कार, तीन कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया।
आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के गौर सिद्धार्थ विहार निवासी विशाल नेगी, गाजियाबाद के वसुन्धरा निवासी अमित मेहरा व दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी विजय कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई।