
पटना। अपराधियों ने एक व्यक्ति को घर से बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के लाला भरसारा गांव की है। मृतक की पहचान संतोष कुमार फुदन (50) के रूप में की गई है। जहां पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के लाला भरसारा गांव के मंदिर के पास बगीचे में एक व्यक्ति की लाश मिली। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान यह बात स्पष्ट हुआ कि मृतक की गोली मारकर हत्या की गई है। पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान हो चुकी है। पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि फिलहाल घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि संतोष कुमार फुदन मर्डर केस में दोषी था। 16 साल की सजा काटकर 8 माह पहले ही जेल से बाहर आया था। जानकारी की मुताबिक रविवार देर रात कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए।
घर से निकलने के बाद उसे गांव से बाहर ले जाकर मंदिर के पास सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि लोगों का कहना है कि पुराने विवाद में हत्या की गई है। पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।