प्रेमिका के मंगेतर पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। मंगेतर के प्रेमी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक गौरव की इलाज के दौरान शनिवार देर रात मौत हो गई। दो दिन पहले उस पर लोहे की रॉड व बेस बॉल के डंडों से जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद बल्लभगढ़ सदर थाना पुलिस ने मामले में दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी है।
वहीं, पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान तिगांव निवासी सौरव और बागपत के गांव घिटोरा निवासी सोनू के तौर पर हुई। सोनू भी अब तिगांव में रहता है। आईएमटी गोल चक्कर के पास से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी भी बरामद की है। आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि जिस लड़की से गौरव की शादी होनी थी। उस लड़की के साथ आरोपी सौरव का पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
सौरव उस युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके घरवालों ने उसका रिश्ता गौरव के साथ तय कर दिया था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने पहले गौरव को शादी करने से मना किया था, लेकिन जब उसका रिश्ता पक्का हो गया। यह बात सहन उसे नहीं हुई और 17 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव सोतई के मोड़ पर गौरव की गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर रुकवाया और गौरव को पीटा। पुलिस टीम अब दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। गांव सोतई के लोगों का कहना है कि आरोपी सौरव को उसके परिवार वालों ने घर से बेदखल किया हुआ है।
गांव सोतई निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उनका बड़ा बेटा गौरव बीपीटीपी एरिया में स्थित एक निजी स्कूल में टीचर था। गौरव का रिश्ता बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी की रहने वाली युवती नेहा से तय हुआ था। नेहा का परिवार मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। 15 अप्रैल को ही दोनों की सगाई हुई थी। 19 अप्रैल को शादी होनी थी। परिवार में खुशी का माहौल था। हर कोई शादी की तैयारियों में जुटा था। 17 अप्रैल को उनका बेटा गौरव अपनी कार से बल्लभगढ़ सामान लेने गया था। इसी दौरान गौरव को रुकवाकर जानलेवा हमला कर दिया गया था। अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।