नई दिल्ली। रोहिणी के मांगेराम पार्क स्थित ओयो होटल में एक युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त कैथल हरियाणा निवासी 32 साल के चिराग सिंह के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है।
आशंका है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उनके फोन और होटल के सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में कर लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके साथ होटल में कौन मौजूद था।