गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, तीन दिन पहले से था लापता, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर से तीन दिन पहले लापता हुए 22 साल के साहिल का शव गांव के पड़ोसी गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला। मृतक के सिर में चोट के निशान थे। परिजनों ने गांव निवासी चिराग और दानिश अली के खिलाफ साहिल के साथ अनहोनी की घटना का अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसपी विनित भटनागर ने बताया कि तीन दिन पहले गांव बक्सर के मोहल्ला सक्कों वाला निवासी चांद अली ने थाने में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया था कि उसका 22 साल का भाई साहिल अली मजदूरी करता था। दिसंबर की सुबह को उसको गांव निवासी चिराग और दानिश बुलाकर अपने घर ले गए थे। इसके बाद से उसके भाई का कोई सुराग नहीं लग सका और उसका फोन भी बंद हो गया। एएसपी ने बताया कि रविवार की शाम को दोबारा परिजनों ने चिराग और दानिश पर साहिल के साथ किसी अन्होनी की आशंका व्यक्त करने की आशंका व्यक्त की।
पुलिस ने उनकी तहरीर पर दोनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह को लापता साहिल का शव पड़ोसी गांव वैठ के जंगल में गन्ने के खेत से ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया। प्रथम दृष्टि में मृतक की मौत सिर में चोट लगने से प्रतीत हो रही है, फिर भी मौत का सहीं कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है, पुलिस आरोपियों के निकट है, शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर शीघ्र घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।