हरदोई में अर्द्ध नग्नावस्था में गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
गोपामऊ (हरदोई)। थाना टड़ियावां क्षेत्र में गोपामऊ रोड पर एक ईंट भट्ठे के निकट चकरोड किनारे गन्ने के खेत में युवती की हत्या कर शव फेंक दिया गया।
शनिवार सुबह खेतों की ओर गए लोगों को शव पड़ा दिखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पर एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह व सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली।शनिवार सुबह लखनऊ निवासी राशिद खान के गन्ने के खेत में एक 18 वर्षीय युवती का शव पड़ा था। लोगों के मुताबिक युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था में था। उसके शरीर पर कपड़े भी खुले हुए थे। इससे लोगों में यह भी चर्चा है कि यह शव कई दिन पुराना है।
युवती का शव मिलने की जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की। वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए।
दुष्कर्म के बाद तो नहीं की गई हत्या
गन्ने के खेत में युवती के शव देख हर किसी की जुबान पर बस एक ही चर्चा थी कि युवती की हत्या से पहले दुष्कर्म तो नहीं किया गया है। हालांकि संबंधित अधिकारी अभी इस बात से पूरी तरह से चुप्पी साधे हैं।
गन्ने के खेत में कैसे पहुंची युवती
पुलिस पूरे मामले में आसपास के लोगों से बात कर जानकारी जुटा कर रही है। वहीं पहचान के लिए डीसीआबी कार्यालय के माध्यम से आस पास के जनपदों से जानकारी जुटाई जा रही है। गन्ने के खेत तक पहुंचने व मौत की वजह आदि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।