ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी गांव में में पंखे से लटका मिला युवक का शव
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी गांव में किराये के मकान में रहने वाले एक युवक की गुरुवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतक दो दिन पहले अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर आया था। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मूलरूप से कन्नौज के तिर्वा गांव का रहने वाला शिवमपाल उर्फ जानू (28 वर्ष) हल्दौनी गांव स्थित सुरेंद्र शर्मा के मकान में किराये पर रहता था। शिवम पाल एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी था। गुरुवार सुबह मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि शिवमपाल का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शिवम पाल दो दिन पहले अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर आया था। उसके साले की शादी है। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।