अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना पॉजिटिव, बुखार के बाद कराया था टेस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक फिर डराने लगा है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। डेप्युटी सीएमओ ने इसकी पुष्टि भी की है।
डेप्युटी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने बुधवार को बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। फिलहाल दोनों लखनऊ स्थित घर में होम आइसेलोशन में है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट लैब में कोरोना जांच हुई थी। इसमें परिवार के दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। कल और आज हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी के मुताबिक, सपा मुखिया अखिलेश यादव की बेटी के बुखार आने पर कल यानी मंगलवार को उसका टेस्ट हुआ था। इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद जब परिवार से जुड़े अन्य लोगों का कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिंपल यादव का सैंपल लिया गया तो, बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए संपर्क में आए अन्य सदस्यों और स्टाफ कर्मियों का सैंपल लिया जा रहा है।