दनकौर पुलिस ने व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दनकौर पुलिस ने फरीदाबाद के व्यापारी से रंगदारी मांगने व फोन पर धमकी देने वाले तीन अभियुक्तों जोगिन्द्र सिंह पुत्र राम स्वरूप निवासी अपना घर सोसायटी, सोहना रोड फरीदाबाद, सुमित पुत्र उदयवीर सिंह निवासी डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद, अवनीत तिवारी पुत्र उमेश तिवारी निवासी सेक्टर-55, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी फरीदाबाद को थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पम्प नौरंगपुर के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार नंबर एचआर 51 सीडी 4932 बरामद की है। 26 जनवरी 2023 को वादी द्वारा थाना दनकौर पर सूचना अंकित करायी कि उनका लोहे के स्क्रेप का काम है। 25 जनवरी 2023 को अभियुक्त जोगिन्द्र सिंह,सुमित, वनीत तिवारी द्वारा उनकी माल से लदी गाड़ी को अट्टा गुजरान के पास पेरीफेरल पर रोककर रंगदारी मांगी गयी तथा रंगदारी न देने पर काम ना करने देने की धमकी दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध थाना दनकौर पर मुकदमा अपराध संख्या 28/23 धारा 342, 384 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।