ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ब्लॉक संसाधन केंद्र/उच्च प्राथमिक विद्यालय दादरी में दीप प्रज्वलित कर किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, प्रदेश के प्रत्येक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं आम जनमानस को संचारी रोग से बचाने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में शनिवार को जनपद गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र/उच्च प्राथमिक विद्यालय दादरी में शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर के द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों के नामांकन वृद्धि एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से डायट प्राचार्य द्वारा रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।इसके उपरांत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के उपरांत विधायक तेजपाल नागर एवं विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्राचार्य डायट/उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा, नगर पालिका दादरी के सदस्य डॉ आर के चौधरी ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों के समक्ष अपने विचार रखे।इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चे को प्राप्त हो, सभी बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा स्तर बढ़ाने में शिक्षकों का अहम रोल रहा है।परिषदीय विद्यालयों में लगातार नामांकन में वृद्धि हो रही है और शिक्षकों की कर्मठता से परिषदीय विद्यालयों की छवि बदल रही है जो समाज में एक अच्छा संकेत है। विधान परिषद सदस्य माननीय श्री चंद शर्मा जी ने कहा कि यहां मंच पर बैठे सभी आपकी तरह ही ऐसे विद्यालय में पढे हैं। उन्होंने बच्चों को ध्यान से पढ़ने और अपने भविष्य को संवारने संबंधी विषय पर चर्चा की। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय दादरी के जीर्णोद्धार के लिए आश्वासन दिया कि हम दोनों विधायक मिलकर इस विद्यालय को अपना श्रेष्ठ विद्यालय बनाने का प्रयास करेंगे।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को अपने आचरण से बच्चों के सामने स्वयं को आदर्श स्थापित करना चाहिए क्योंकि बच्चे अनुकरण करके सीखते हैं और हमें बच्चों से इस प्रकार व्यवहार करना चाहिए कि उनके मन में कोई भी हीन भावना नहीं आये। हमें बच्चों को मन से मजबूत और कर्मठ बनाना होगा। हम सब बच्चों को बड़े-बड़े सपने दिखाएं, जिससे मेहनत कर बच्चे अपना मुकाम हासिल करें और देश की उन्नति में अपना योगदान दे। संचारी रोग नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने जल जनित रोग एवं गंदगी से होने वाले रोगों के बारे में एवं उनकी रोकथाम के बारे में चर्चा करते हुये बच्चों को स्वस्थ रहने एवं साफ सफाई के तरीके और फायदे के संबन्ध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने बच्चों को संचारी रोगों के बारे में विस्तार से बताया और जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों और अभिभावकों को पंपलेट भी वितरित किए। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य राज सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा, स्कूल के अध्यापकगण तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights