नई दिल्ली. सुबह कि बड़ी खबर के अनुसार स्पाइसजेट (Spicejet) के सिस्टम पर बीते मंगलवार रात साइबर अटैक (Cyber Attack) हुआ है। वहीं इस बाबत स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक, यह एक रैनसमवेयर अटैक था। इस साइबर अटैक की वजह से सुबह की कुछ उड़ाने प्रभावित हुई है।
हालांकि, स्पाइसजेट की आईटी टीम ने हालात पर काबू पा लिया है और उसे ठीक भी कर लिया है। स्पाइसजेट एयरलाइन के पास फिलहाल 91 विमानों की फ्लीट है। फिलहाल घटना पर विवरण आना बाकी है।