व्यापार
100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा कच्चा तेल, लेकिन भारत में Petrol-Diesel डिमांड पीक पर
देशवासियों महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है. पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के लिए आप अपनी कमर कस लिजिए. रूस द्वारा यूक्रेन केपर हमले और युद्ध के आसार के चलते कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड़ स्तर पर जा पहुंचा है. सितंबर 2014 के बाद ये पहला मौका है जब कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल को छूआ है.