बिहार। अपराधियों के हौसले दिनों- दिन बुलंद होते नजर आ रहे है। इन अपराधियों को किसी बात का डर नहीं है, वहीं अपनी चोरी की घटनाओं को भी दिन- दहाड़े अंजाम दे रहे है। हाल ही में दरभंगा में दो अपराधी आभूषण की दूकान में दुकानदार को चकमा देकर आधा किलो सोना लेकर फरार हो गये। घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लहेरी टोला की है। पुलिस का कहना है कि श्री राम किशुन ज्वेलर्स नाम के ज्वेलरी दुकान में घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार घटना की जानकारी तत्काल लहेरियासराय थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के संबंध मे लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में आये थे और दुकानदार को हनुमान जी का लॉकेट दिखाने को कहा। दुकानदार ने जैसे ही डब्बे से हनुमान जी का लॉकेट दिखाने लगा, तभी अपराधी डब्बे में रखा गलाया हुआ सोना लेकर फरार हो गया है। फिलहाल दूकान के अंदर-बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।