अंगूठी देखने के बहाने आए अपराधी फिर ज्वैलरी शॉप में की 50 लाख की लूट, जांच शुरू
पटना। दानापुर के सगुना मोर खगौल रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने 50 लाख की लूट की है। यह घटना दुकान खुलते ही हुई, जब दो अपराधी अंगूठी देखने के बहाने आए और बाद में अपने साथियों के साथ हथियार लहराते हुए दुकान में घुस गए। अपराधियों ने दुकान के स्टाफ को बंदूक दिखाकर एक जगह खड़ा कर दिया और उनके मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद उन्होंने दुकान से 50 लाख की सोने की ज्वैलरी और 30 हजार कैश लूट लिए।
अपराधी खगौल रोड की तरफ निकल गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ज्वेलरी शॉप के स्टाफ ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दानापुर वन के डीएसपी भानु प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस ने शॉप में लगे सीसीटीवी को खंगाला और स्टाफ से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान स्टाफ ने बताया कि शुक्रवार को शोरूम खुलते ही पहले दो अपराधी ग्राहक बनकर आए। एक ने कहा कि अंगूठी देखनी है। हमलोग डायमंड रिंग दिखाने लगे। इसी बीच दूसरे अपराधी ने कहा कि “रुकिए मैं अपनी भाभी को बुलाकर ला रहा हूं। वह रिंग पसंद कर देंगी।” कुछ ही देर बाद वह अपराधी अपने साथ चार से पांच सहयोगियों के साथ शॉप में घुस गया। सभी के पास हथियार थे।
जीवा ज्वेलरी शॉप के स्टाफ ने हथियार लेकर घुसे अपराधियों को देखकर हमलोग डर गए। जब तक कुछ सोचते तब तक अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को एक जगह खड़ा कर दिया। हमलोगों का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद शॉप में रखे करीब 50 लाख रुपये के हीरे व सोने के जेवरात और 30 हजार कैश लूटकर फरार हो गए। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की बात सामने आयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।