हरियाणा

अपराध शाखा टीम ने बंद होटल से बरामद की देसी शराब की 840 बोतलें, अज्ञात पर केस दर्ज

हरियाणा। चरखी-दादरी के पास लगते गांव रावलधी स्थित एक बंद होटल में दबिश देकर अपराध शाखा टीम ने अवैध बिक्री के लिए रखी देसी शराब जब्त की है। टीम ने मौके पर रखे 23 कट्टों से शराब की 840 बोतलें बरामद की। वहींं, यहां शराब रखने वाले का अभी पता नहीं चल पाया है और सदर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराध शाखा में तैनात एसआई जगजीत सिंह की टीम समसपुर बाईपास पर अपराध की रोकथाम के लिए मौजूद थी। उस दौरान टीम को सूचना मिली कि भिवानी-दादरी रोड पर रावलधी बाईपास के नजदीक एक बंद होटल में अवैध बिक्री के लिए शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी। इसके बाद होटल में जाकर देखा तो 23 कट्टे रखे हुए मिले।

टीम ने जब इनकी जांच की तो 11 कट्टों से पुलिस को शराब की 48-48 बोतलें बरामद हुईं जबकि दो कट्टों में 36-36 और 10 कट्टों से 24-24 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस टीम ने सभी कट्टों से शराब की 840 बोतलें बरामद कीं। टीम ने आसपास पूछताछ की, लेकिन शराब रखने वाले का सुराग नहीं लग पाया। बाद में पुलिस शराब को जब्त कर सदर थाने ले गई और वहां अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights