अपराधउत्तर प्रदेश
चचेरे भाई ने की 12 साल की बहन की हत्या, आरोपी मौके से फरार
फिरोजाबाद। नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। 12 साल की बच्ची की हत्या के बाद आरोपी चचेरा भाई मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जसराना थाना इलाके के गांव अकबरपुर मस्तपुर में रात में शिकोहाबाद में रहने वाले रंजीत उर्फ भोला ने अपने सगे चाचा प्रमोद पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना में गोली 12 वर्षीय नीतू पुत्री प्रमोद को लग गई।
नीतू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पीड़ित प्रमोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों के अनुसार, कोई विवाद नहीं हुआ था।