प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस हाल ही में माता-पिता बने हैं। दोनों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि दोनों ने सरोगेसी के जरिए इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. इस खबर के सामने आते ही इस कपल को हर तरफ से बधाई मिल रही है. बी-टाउन के सितारे भी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को माता-पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं। नन्हे मेहमान के आने से प्रियंका और निक के परिवार वाले भी काफी खुश हैं. देसी गर्ल के मां बनने पर उनकी कजिन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है।
मीरा चोपड़ा ने प्रियंका को मां बनने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि प्रियंका हमेशा से ढेर सारे बच्चे चाहती थीं. इंडिया टुडे से बातचीत में मीरा चोपड़ा कहती हैं- ‘प्रियंका हमेशा से ढेर सारे बच्चे चाहती थीं. मैं उनके जीवन के नए अध्याय को लेकर बहुत खुश हूं। वह अपनी बेटी की सुपर मॉम बनेंगी। प्रियंका ने अपने जीवन के हर हिस्से में बेहतरीन काम किया है। माँ बनना उनके शक्तिशाली व्यक्तित्व का विस्तार है। हम सभी को उस पर गर्व है।
बता दें, प्रियंका और निक ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि दोनों सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने हैं, लेकिन बच्चे के जेंडर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन, मीरा चोपड़ा के कमेंट से साफ है कि दोनों एक बेटी के मां-बाप बन गए हैं. मीरा ने कहा कि उनकी (प्रियंका-निक) एक बेटी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका-निक की बेटी का जन्म 15 जनवरी को हुआ है. यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी. बच्चे का जन्म डिलीवरी की तारीख से 12 हफ्ते पहले हुआ था, जिसके चलते अब तक बच्चे को अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. प्रियंका-निक आज भी घर में बेटी के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं। बच्ची के स्वस्थ नहीं होने के कारण पावर कपल अभी उसके साथ घर नहीं जा सकता है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए एक बच्चे का स्वागत किया है। हम इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।