श्मशान घाट के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करेगा करप्शन फ्री इंडिया संगठन।
बिलासपुर: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बिलासपुर क्षेत्र के गांव झालडा में श्मशान घाट का निर्माण कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया जा रहा है जिस श्मशान घाट के निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री एवं घटिया किस्म की ईंटों (पीला ईटों) का प्रयोग किया जा रहा है। इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ कल दिनांक 11 मई को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि बिलासपुर क्षेत्र के गांव जालना में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा श्मशान घाट के निर्माण की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से ज्ञापन दिए जा रहे हैं जिसके तत्पश्चात श्मशान घाट का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
संगठन के तहसील उपाध्यक्ष रिंकू बैंसला ने बताया कि श्मशान घाट निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सीमेंट ईंट रोड़ी बदरपुर आदि सामग्री का प्रयोग कर अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में अव्वल ईटों की जगह पीला ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन 11 मई को लिखित पत्र देकर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से श्मशान घाट के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर दोषी पाए जाने वाले ठेकेदार एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करेगा।