इस्लामिक राष्ट्र बनाने की रच रहे थे साजिश, एसटीएफ ने पीएफआइ के तीन सदस्यों को दबोचा
लखनऊ: पीएफआई पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को लखनऊ के बीकेटी से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद फैजान, मोहम्मद रेहान और सुफियान हैं। एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार की है। आईपीसी 121ए,153ए, 295ए में मामला दर्ज हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर देश की एकता, अखंडता को चुनौती देने का आरोप है। वहीं, समाज में विद्वेष फैलाकर भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश का भी आरोप है। आरोपियों से मोबाइल, आपत्तिजनक साहित्य बरामद किए गए हैं। इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की ट्रेनिंग का मॉड्यूल और दंगों से संबंधित तस्वीरें भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी सुफियान के मोबाइल से आपत्तिजनक वॉट्सऐप ग्रुप की जानकारी मिली है।