हरियाणा
सिरसा की कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस के शीषपाल केहरवाला ने लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत
हरियाणा। सिरसा की कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस के शीषपाल केहरवाला ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।
जीत के बाद शीषपाल केहरवाला ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “जनता ने मुझे दूसरा मौका दिया है, और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा।” उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, विशेषकर नशे की समस्या, को खत्म करने का संकल्प लिया है।
कालांवाली में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र देसूजोधा और इनेलो के मास्टर गुरतेज सिंह के साथ था, लेकिन शीषपाल केहरवाला ने बड़ी बढ़त हासिल कर दोनों प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया।