कांग्रेस ने घोषित किए 20 नए प्रत्याशी-सात बदले, रायबरेली सीट से डा.मनीष सिंह चौहान को टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने विधानसभा सीटों के लिए 27 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 11 महिला उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने कई सीटों पर टिकट भी काटे हैं। सिराथू विधानसभा सीट से कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सीमा देवी को उतारा है.
वहीं रायबरेली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह के खिलाफ डॉ. मनीष सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी की जगह मनोज तिवारी, कुर्सी से जमील अहमद की जगह उर्मिला पटेल, बाराबंकी से गौरी यादव की जगह रूही अरशद, भिंगा से वंदना शर्मा की जगह गजाला चौधरी, अमेंद्र भूषण को जगह दी है. खलीलाबाद से शबीना खातून के स्थान पर, पिपराइच से मेनका पांडे के स्थान पर सुमन चौहान को, मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह के स्थान पर माधवेंद्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया गया है.
रायबरेली से डॉ मनीष सिंह चौहान, सिराथू से सीमा देवी, गोसाईगंज से शारदा जायसवाल, तुलसीपुर से दीपेंद्र सिंह, महनौ से कुतुबुद्दीन खान, केतरा बाजार, श्रीमती। ताहिरा बेगम, कर्नेलगंज से त्रिलोकीनाथ तिवारी, गौरा से सतेंद्र दुबे, महादेवा से ब्रजेश आर्य, मेंधवाल से रफिका खातून, धनघाटा से शांति देवी, नौतवान सदामोहन उपाध्याय, सिसवा से राजू कुमार गुप्ता, देवरिया से पुरुषोत्तम एन सिंह, फूलपुर पवई से मोहम्मद शाहिद शादाब लालगंज से पुष्पा भारती, बेलहारा रोड से गीता गोयल, जंगीपुर से अजय राजभर, मोहम्मदाबाद से डॉ. अरविंद किशोर राय, भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक को मिर्जापुर से उम्मीदवार बनाया गया है.