कोरोना की खतरनाक रफ्तार के बीच तमिलनाडु में संपूर्ण लॉकडाउन
Tamil Nadu Corona Lockdown: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु में आज संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगाया गया है. तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Govt) ने हफ्ते में एक दिन रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इस दौरान यहां स्कूल-कॉलेज, ऑफिस, बाजार, मॉल, स्पा, जिम सभी बंद हैं. हालांकि आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी गई है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने 5 जनवरी को घोषणा की थी कि 6 जनवरी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, दूध वितरण, समाचार पत्र, पेट्रोल पंप, एटीएम, माल ढुलाई जैसी आवश्यक सेवाओं की अनुमति है. लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स सेवाओं की अनुमति नहीं है, जबकि रेस्तरां को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खाना डिलीवरी सेवाएं और टेकअवे प्रदान करने की अनुमति है.
तमिलनाडु में नाइट कर्फ्यू के दौरान और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों तक पहुंचने के लिए लोगों को यात्रा के लिए वैध टिकट दिखाना है. क्लास 1 से 9 तक के छात्रों के लिए किसी भी तरह की शारीरिक कक्षाओं की अनुमति नहीं है. क्रेच, किंडरगार्टन कक्षाएं और प्ले स्कूल नहीं चल रहे हैं.
तमिलनाडु में बीते दिन कोविड के 10,978 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27 लाख 87 हजार 391 हो गई. वहीं संक्रमण से दस और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,843 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1525 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में अबतक 27 लाख 10 हजार 288 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. वहीं कोरोना एक्टिव मरीज बढ़कर 40,260 हो गए.