अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
शराब पीने के दौरान हुए विवाद में कंपनी के पीएसओ की उसके ही साथी ने गोली मारकर की हत्या
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, शनिवार को थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्रान्तर्गत शराब पीने के दौरान हुए विवाद मैं कंपनी के पीएसओ की उसके साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी।गौरतलब है कि कॉफ़ोर्ज कम्पनी मे दो पीएसओ के बीच हुए विवाद के दौरान पीएसओ चाँद पुत्र रविकीशन को पीएसओ अर्ज़ कुमार पुत्र जोगेंद्र सिंह द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी गई। जिसकी जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।