अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बुलंदशहर में कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिरा, तीन मजदूर दबे, NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां सिकंदराबाद में पुराना खुर्जा रोड स्थित कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिर गया है. बताया जा रहा है मलबे में तीन मजदूर दब गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. साथ ही घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी विधायक समेत जिले के कई अधिकारी पहुंच गए हैं. पुलिस और दमकलकर्मी भी बचाव कार्य में जुट गए हैं. मौके पर एंबुलेंस की 10 गाड़ियां मौजूद हैं.

बुलंदशहर में हादसा

दरअसल शनिवार देर रात बुलंदशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज भरभराकर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद चार मजदूर दब गए. जिसमें एक को बाहर सुरक्षित निकाला गया है. जबकि तीन मजदूर दब हुए हैं. मौके पर NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

बुलंदशहर सागर देशवाल

बताया जा रहा है कोल्ड स्टोरेज सागर देशवाल का है. खुर्जा रोड पर यह स्टोरेज तीन मंजिला सनशाइन वेजीटेबल है. यहां पर गाजर स्टोर की जाती हैं.  रात करीब 12 बजे कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्टर गिर गया. मौके पर मौजूद तीन मजदूर दिनेश, हरिचंद निवासीगण मोहल्ला गद्दीबाड़ा और गौरव निवासी खत्रीबाड़ा दब गए. जिसके बाद यहां अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड व पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. इसके साथ ही घटनास्थल पर एंबुलेंस भी बुला ली गईं.

कोल्ड स्टोर की क्षमता

मिली जानकारी के अनुसार कोल्‍ड स्‍टोर की क्षमता करीब  6500 टन बताई जा रही है. जिसमें करीब 2500 टन गाजर है. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है. मौक पर बचाव कार्य जारी है… अपडेट जार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights