सीएम नायब सैनी ने ओमप्रकाश यादव के पक्ष में किया जनसभा को संबोधित
नारनौल। चुनाव के लिए अब समय बहुत कम बचा है, जितनी ताकत है वह लगा दो। आप सब के बीच आशीर्वाद लेने आया हूं। हरियाणा ने तय कर लिया है आठ अक्तूबर को कांग्रेस आईसीयू में चली जाएगी। यह बात कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नारनौल में एक बैंक्वेट हॉल में ओमप्रकाश यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की किसी भी गारंटी पर प्रदेश का कोई व्यक्ति विश्वास नहीं करता है। कांग्रेस की लूट और झूठ की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ष जनता के बीच कार्यों को लेकर जाती है। अब कांग्रेस के लोग हिसाब मांगते हैं, कुछ सवाल हम भी उनसे पूछ ले। वह भी दस साल मुख्यमंत्री रहे थे।
कांग्रेस की बहुत लंबी लिस्ट बन गई, लेकिन उसने दस सवाल ही हुडा साहब से पूछे थे, वहीं भी नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुडा आप अपने 10 साल के कार्य और उनके 56 दिन के कार्यों से तुलना कर लो। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार, महिलाओं को 1500 रुपये और यूनिट माफ करने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक वह धरातल पर कुछ नहीं कर सकी है।
दो किलोवाट का साेलर भी देने का भाजपा सरकार कार्य करेगी- सीएम