उत्तराखंडराजनीतीराज्य

चम्पावत से उप चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी! जल्‍द इस्‍तीफा दे सकते हैं कैलाश गहतोड़ी, दून रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बात लगभग तय हो गई है। और पार्टी ने इस पर मुहर भी लगा दी है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई खबर

सीएम पुष्कर धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे यह खबर इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लोग सीएम धामी के लिए कैलाश गहतोड़ी द्वारा विधायक पद छोड़ने को लेकर उनका आभार व्यक्त कर रहें है। हालांकि अभी तक इस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

खटीमा सीट से जुड़ा हुआ है चंपावत क्षेत्र

चंपावत विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परंपरागत सीट खटीमा से जुड़ी हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में मैदानी क्षेत्र के बनबसा व टनकपुर क्षेत्र और पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की भारी संख्या है। आपको बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले हैं।

देहरादून के लिए हुए रवाना

रात जानकारी के मुताबिक विधायक कैलाश गहतोड़ी एक या 2 दिन के भीतर सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। विधायक कैलाश गहतोड़ी बीते कुछ दिनों से लगातार विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। और जनसभाओं के जरिए सीएम धामी को चंपावत से उपचुनाव में विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात विधायक अपने बनबसा स्थित आवास पर पहुंचे थे। पार्टी की ओर से निर्देश मिलने के बाद रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights